कल रात 2 बजे अचानक मेरी नींद खुल गई..काफी कोशिश करने के बाद भी नींद नहीं आई..पत्रकार हूं चैन तो मिलता नहीं है तो बस टीवी चालू की और रात के ढ़ाई बजे न्यूज चैनल देखने लगे...एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल को देख ही रहा था कि अचानक एक बहुत बड़ी गलती उस चैनल ने कर दी... फिर क्या था मैं भी लगा उस चैनल को गाली देने.....मन ही मन रात को बोले लगा......ये क्या तरीका है पत्रकारिता का ....लोगों ने पत्रकारिता को मजाक बना दिया... कुछ भी करते हैं..बस मन ही मन मैं गाली बक ही रहा था कि अचानक सपनों की दुनिया में खो गया....सोचने लगा काश मेरा न्यूज चैनल होता तो मैं सबको ठिकाने लगा देता....एक एक कामचोर को खड़ा करके काम करना सिखा देता.....


मैं राजदूत को कॉलेज लेकर जाता था और शाम को उसे पापा खेत में ले जाते थे....चाहतों का दौर अब जारी था....चूकी मैं कॉलेज मैं था तो एक औऱ चाहत जाग उठी और ये चाहत थोड़ी अलग थी....इस बार मन हुआ कि काश मेरी भी कोई गर्लफ्रेंड होती....मैं भी फिल्मों की तरह पार्क में किसी लड़की के साथ पेड़ के गोल गोल घूमकर गाना गाता...मेरा मन डोलने लगा..हर लड़की में मुझे मेरी ड्रीम गर्ल दिखाई देने लगी...कॉलेज की एक लड़की से मेरे नैन भी लड़ गए.....मैं भी उसे दिल दे बैठा...फिर क्या था बस आगे देखा न पीछे और बोल दिया आई लव यू...उस लड़की ने भी कुछ आनाकानी की और 10 दिन के बाद एक कागज पर लिखकर जवाब दिया आई लव यू टू...दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़नी लगी...हम लोग एक दूसरे के प्रेम पत्र देने लगे....
छुप छुप कर कॉलेज के पार्क में मिलते भी थे...एक दिन मेरी पेट की जेब से घर वालों एक लव लेटर पकड़ लिया....फिर क्या था घर में खूब पिटाई लगी और सारा इश्क का भूत उतर गया....चाहते यही खत्म नहीं हुई..रोज मैं हमारे शहर के उपर से गुजरने वाले हवाई जाहज को देखकर कहता था कि मेरी भी एक चाहत है कि मैं हवाई जाहज में बैठू...ये मौका भी जल्दी आ गया....यकीक करिए पहली बार जब मैने हवाई यात्रा की थी तो पूरे शहर के साथ पूरे रिश्तेदारों को फोन करके बताया था कि
मैं हवाई जाहज मैं बैठा...चाहत हुई कि एक पत्रकार बन जाऊ तो बन गया..फिर चाहत हुई कि एक बार टीवी पर दिख जाऊ तो सैकड़ों बार टीवी पर आया....चाहत हुई की उच्छे बैनर में चला जाऊ सो आ गया...और चाहत होने का सिलसिला जारी है...आज भी कई चीजों की चाहत होती है आज भी सपने आते हैं अब साइकिल और बाइक की जगह अपना न्यूज चैनल दिखाई देता है.....चाहत अब भी होती है गर्लफ्रेड़ की जगह बीबी चाहता हू....कुल मिलाकर इस पूरे लेख को लिखने का मेरा एक ही मकसद था की आप माने या न माने आप की चाहत जरूर पूरी होती है अगर आप दिल से उसे चाहते हो...और हर छोटी चाहत पूरी होने पर भी बहुत बड़ी खुशी मिलती है चाहे वो साइकिल के रुप में हो या हवाई यात्रा के रुप में
रोमल भावसार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें