'बेगाने' की शादी में अबदुल्ला दीवाना

सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के निकाह बात तो आप जानते ही होंगे। जानेंग कैसे नहीं... आखिर अखबारों के पन्ने और न्यूज चैनल्स सानिया को सनसनी जो बनाए हुए हैं। देशभर में कई अहम ख़बरें हैं मसलन जनगणना-2011 की शुरुआत और पढ़ाई का हक कानून का लागू होना... लेकिन इसमें मसाला नहीं है... और टीआरपी के लिए मसाला तो जरूरी है... लिहाजा वो सबकुछ दिखाइए जिसे देखकर लोगों को चटपटा लगे। न्यूज चैनलों में तो सानिया की शादी... दावत.. यहां तक की हनीमून तक की सरगर्मी चल रही है। इस बात को भी चटखारे लगाकर परोसा जा रहा है कि लाहौर में निकाह के बाद वो वापस हैदराबाद लौटेंगी या हनीमून के लिए मॉरीशस या सेशेल्स रवाना होंगी? इधर हिंदी फिल्मों की तरह 'वो' फैक्ट की भी एंट्री हो चुकी है। भावी मियां-बीवी के बीच एक और आ गई है और अपना दावा जता रही है... तो चैनलों पर इस बात की बहस भी है कि तथाकथित निकाह वैध है भी या नहीं। आयशा और शोएब की मुलाकात 2001 में दुबई में एक रेस्तरां में हुई थी और बाद में चैटिंग के जरिए प्यार परवान चढ़ा... और फोन पर ही निकाह हो गया। लेकिन गड़बड़ी तब हो गई जब शोएब को ये पता चला कि जिसे समझकर ये सबकुछ हुआ... वास्तव में वो लड़की कोई और थी। इधर, भविष्य में सानिया के भारत या पाकिस्तान से खेलने पर भी खूब हो हल्ला हो रहा है। तो बहू की छोटी स्कर्ट पर होनेवाली सास की नाराजगी भी मसाला साबित हो रही है। यानि चैनलों को मसाले की दरकार थी तो हो लिए 'बेगाने' की शादी में अबदुल्ला दीवाना.. क्यों आप क्या कहते हैं?

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें