लंबे वक्त के बाद देखी एक अच्छी फिल्म


भविष्य संवारने की जद्दोजहद या फिर बीते कल की परछांई से बोझल जिंदगी जीने वाले युवाओं को..तीन किरदारों के ज़रिए खुल कर जीने का अंदाज़ सिखाती ये फिल्म युवाओं को बेहद भाएगी क्योंकिं अंदाज़-ए-बयां काफी रोमांचक और नयापन लिए है..फिल्म देखते वक्त बस एक बात खटकती है कि आम इंसान के, एक मिडिल क्लास व्यक्ति के डर आसमान से कूदने,समुद्र की गहराई नापने या बुल-फाइट से कुछ अलग होते हैं...उसके मन की गहराईयों में छिपे छोटे-छोटे से डर मसलन,ऐसा करूंगा तो किसी को बुरा तो ना लग जाएगा, असफल हुआ तो क्या होगा,ऐसा किया तो ज़माना क्या सोचेगा...वगैरह-वगैरह ये तुच्छ से लगने वाले भय भी जीने का अंदाज़ बिसरा देने के लिए काफी होते हैं...ऐसे भय को पर्दे पर उतारने के लिए..जिन तीन इच्छाओं..डर...या ज़रियों को चुना गया है..वो पर्दे पर तो रोमांचक और नयनाभिराम लगते हैं..लेकिन साथ ही डायरेक्टर की कमर्शियल सिनेमा को हिट या प्लॉप करने की मजबूरी भी नज़र आते हैं...और इसीलिए ये फिल्म केवल युवाओं के मानस को छूती..उन्हीं की बात पहुंचाती नज़र आती है...वरिष्ठों से दूरियां बनाती लगती है...जबकि ये सच तो हर उम्र..हर वर्ग और हर किसी के लिए है कि..ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा...कल किसने देखा..सो जो आज है उसे जी लो...खुल के जिओ...हर पल को जीओ..दिल की सुनो...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें