मैं हूं साल 2011.....मैं वो साल हूं जो घड़ी की सुइयों के चंद सफर के साथ ही इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए समा जाउंगा.....लेकिन जाने से पहले मैं आपको अपने एक साल की पूरी दास्तां सुनाना चाहता हूं.....वो दास्तां जो मेरे साथ तो हमेशा ही रहेगी....लेकिन जिसे आप भी अपने जहन में हमेशा के लिए बसा लेंगे.....तो दोस्तों शुरू करता हूं मैं अपना सफर....ठीक एक साल पहले, जब साल 2010 जाने वाला था और मैं दस्तक देने वाला था....तो मैं काफी खुश हुआ....क्योंकि मेरा सफर जब शुरू हुआ, तो टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर थी....टीम इंडिया के लिए प्रोटीज दौरा कभी भी आसान नहीं रहा.....लेकिन इस बार की बात कुछ और ही थी....टीम इंडिया, प्रोटीजों की जमीं पर ऐसे खेली....जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया....हालांकि एक बार फिर उसके हाथ जीत नहीं आई....लेकिन उसने मेजबानों को भी जीत से महरुम कर दिया.....और टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो गई....टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देख मेरा चेहरा भी खुशी से दमक उठा....लेकिन टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया के सामने दूसरी चुनौती तैयार थी.....और वो चुनौती थी प्रोटीजों के साथ वनडे सीरीज की....और टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज का सफर हार के साथ शुरू हुआ....टीम की हार को देखकर मैं थोड़ा सा घबरा गया....लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे और तीसरे वनडे को जीत मेरे चेहरे की चमक लौटा दी....मैं इस बात को सोचकर खुश हो रहा था, कि वनडे सीरीज की जीत का सेहरा टीम इंडिया के सर बंधने वाला था.....लेकिन टीम इंडिया ने चौथा और पांचवां वनडे हारकर मेरा सपना तोड़ दिया....लेकिन टीम ने प्रोटीज दौर पर जैसा खेल दिखाया, उससे मुझे टीम इंडिया का आने वाले कल का सुनहरा दिखाई देने लगा....क्योंकि इस दौरे के बाद जैसे टीम इंडिया अपनी जमीं पर पहुंची....शुरू हो गया क्रिकेट का सबसे बड़ा कुंभ....जी हां वो महाकुंभ जिसे आप सभी क्रिकेट वर्ल्ड कप के नाम से जानते हैं.....और इस महाकुंभ की शुरुआत हुई भारत और बांग्लादेश के मैच के साथ....अपने पहले ही लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेशी टीम को चारों खाने चित करते हुए....इस महाकुंभ में शानदार आगाज किया.....टीम इंडिया के आगाज को देख इसमें शामिल होने वाली सभी टीमें घबरा गईं....वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सामने दूसरी चुनौती थी फिरंगी टीम की....और इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट का ऐसा रोमांचक मैच हुआ....कि मैदान पर बैठे हर दर्शक की सांसे थम गई और मैच टाई हो गया....मैं टीम इंडिया से थोड़ा सा नाराज हो गया, क्योंकि उसने हाथ में आया मौका गवां दिया....एक बार फिर मैं अपनी रफ्तार से आगे बढ़ा....और टीम इंडिया को लेकर पहुंच गया लीग मुकाबलों के आखिरी पड़ाव पर.....जहां उसका आखिरी लीग मैच में मुकाबला हुआ वेस्टइंडीज से.....और एक बार फिर टीम इंडिया ने अपने पराक्रम से कैरेबियाई टीम के होश उड़ा दिए....और इस शानदार जीत के साथ उसने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइलन में अपनी बर्थ बुक कर ली.....टीम इंडिया के क्वार्टर फाइनल में जाने से मैं काफी खुश था....और उससे ज्यादा खुशी इस बात से हो रही थी....कि क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा....उस ऑस्ट्रेलिया से जिससे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपने पिछले कई पुराने हिसाब चुकता करने थे....और फिर आया वो मंजर जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं....और टीम इंडिया ने कंगारुओं से अपने सारे पुराने हिसाब चुकता करते हुए, उसकी वर्ल्ड कप से विदाई कर सेमीफाइनल में जगह बना ली....टीम इंडिया की इस जीत से मेरे चेहरा खुशी से दमक उठा....क्योंकि सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला था....वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जब भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए उतरी....तो दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला ही वर्ल्ड कप का फाइनल हो गया....इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनो का स्कोर बनाया....पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पटखनी देने के लिए दमदार शुरुआत की....लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पाकिस्तान ने अपने घुटने टेकना शुरू कर दिया....और टीम इंडिया, पाकिस्तान को पटखनी देकर 28 साल बाद अपने सपने को साकार करने के और करीब पहुंच गई....टीम इंडिया के लिए ये पहला मौका था जब वो अपनी जमीं पर क्रिकेट के कुंभ के फाइनल मुकाबले में डुबकी लगाने को पहुंची थी....श्रीलंका के साथ होने वाले इस महामुकाबले के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम के साथ सैकड़ों खेलप्रमी टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार थे....और मैं उस पल को सोचकर रोमांचित हो रहा था, जो मैं पहले ही देख चुका था....इस महामुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने महेला जयवर्द्धने के शतक के साथ टीम इंडिया को 275 रनों की चुनौती दी....और इस लक्ष्य का पीछा करत हुए टीम इंडिया जैसे ही सहवाग और सचिन आउट हुए....टीम इंडिया का 28 साल बाद चैंपियन बनने का सपना फिर से धुंधला होने लगा....लेकिन चैंपियन बनने का ये मौका इस बार हाथ से निकल जाता.....तो दोबारा न जाने कब मिलता....और टीम के धुंधले होते इस सपने को मैदान पर फिर से संजोने का काम किया गौतम गंभीर और विराट कोहली की जोड़ी ने....लेकिन जैसे ही विराट कोहली का विकेट गिरा, लंकाई टीम फिर से फ्रंट फुट पर आ गई.....ऐसे में कप्तान धोनी मैदान पर आए, और उन्होंने मैदान पर खेली चमत्कारी पारी.....एक ऐसी पारी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज हो गई....और धोनी के बल्ले से जैसे ही चमत्कारी छक्का निकला....मैं कुछ देर के लिए वहीं थम गया....क्योंकि टीम इंडिया के जश्न को जो नजारा मैं मैदान पर देख रहा था, वो पूरे 28 सालों के बाद आया था.....टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ जमकर जश्न मनाया.....और उसके इस जश्न में में भी शरीक हो गया....अब मैं खुद पर इस बात से इतरा रहा था, कि मैं ही वो साल 2011 हूं....जिसमें टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं....टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी थी....उसने क्रिकेट बिरादरी में अपनी ताकत साबित कर दी थी....और अपनी इसी ताकत का प्रदर्शन करने टीम इंडिया ने कैरेबियाई जमीं पर जून के महीने में कदम रखा....और उसने मेजबान वेस्टइंडीज के साथ सबसे पहले 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली....और 5 मैचों की सीरीज के पहले 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली....लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा....इसके बाद टीम इंडिया को मेजबानों से टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने थे....और टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 के अंतर से जीत, टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली....क्रिकेट वर्ल्ड कप और फिर वेस्टइंडीज का दौरा करने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह थक चुकी थी....लेकिन उसकी चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई थी....क्योंकि उसके सामने अब सबसे बड़ी चुनौती, यानि इंग्लैंड का दौरा था.....मैं टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर छोड़ा घबरा गया....क्योंकि थके हारे खिलाड़ियों के देख मुझे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी साफ दिखाई दे रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही....टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जुलाई महीने में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान से ऐतिहासक दो हजारवें टेस्ट की चुनौती के साथ शुरू हुआ....और पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया के नसीब में शर्मनाक हार तो आई ही....इस टेस्ट से टीम के खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शुरू हो गया....टेस्ट के ताज पर राज करने वाली टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था....उसकी टेस्ट बादशाहत पर बट्टा लगता जा रहा था....टीम इंडिया को लॉर्ड्स के बाद नॉटिंघम, बर्मिंघम और ओवल में भी हार का सामना करना पड़ा....जो टीम इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट की बादशाह थी....वो अब टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई....टीम इंडिया की ये हालत मुझसे देखी नहीं गई.....लेकिन मैं भी मजबूर था, शायद मुझे टीम इंडिया की अभी और हार देखना थीं....क्योंकि टेस्ट के बाद जब वनडे सीरीज का संग्राम शुरू हुआ....तो टेस्ट मैचों के हार की तरह वनडे में भी उसकी हार का सफर जारी रहा....इंग्लैंड ने उसे 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दे दी....वहीं एक मैच टाई और एक का परिणाम नहीं निकल सका....इतना ही नहीं एकमात्र टी-20 मुकाबले में भी मेजबानों ने टीम इंडिया के नसीब में हार लिख दी....वर्ल्ड चैंपियनों की इस हालत को देख मेरी आंखें भी नम हो गईं....टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से सबकुछ लुटाकर घर वापस लौट आई.....टीम की इस हार पर कई सवाल खड़े हो गए....जिसका जवाब किसी के पास नहीं था.....किसी ने इसे टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन कहा....तो किसी ने कहा कि, धोनी की किस्मत उनसे रूठ गई....टीम इंडिया सवालों के समंदर में चौतरफा घिर चुकी थी....और अब उसे इंतजार था इंग्लैंड के भारतीय दौरे का.....क्योंकि वो इंग्लैंड को अपनी जमीं पर हराकर ही, आलोचकों के मुंह पर ताला लगा सकती थी....और फिर आया वो दिन, जब फिरंगी टीम अपने लाव-लश्कर के साथ भारतीय जमीं पर अक्टूबर महीने में कदम रखा....इधर टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर मिली हार का जख्म अब नासूर बन चुका था....ऐसे में ये जख्म को सिर्फ इंग्लैंड की हार से ही भर सकता था....और इस जख्म को भरने के लिए टीम इंडिया ने फिरंगियों के खिलाफ अपना मिशन लगान शुरू किया....और लगान के मिशन की शुरुआत हुई हैदराबाद वनडे के साथ.....अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने फिरंगियों को बुरी तरह पीट दिया....अंग्रेजों की हार को देख मेरा मुरझाया चेहरा फिर से खिल उठा....साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से लौट आया....और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के अंदाज में हराते हुए दिल्ली, मोहाली, मुंबई और कोलकाता वनडे से सूपड़ा साफ कर दिया....इंग्लिश टीम जहां अपनी हार से हैरान थी....तो माही के मतवाले फिर से मस्त हो चुके थे....हालांकि इंग्लैंड ने टी-20 मैच में भारत को हराकर अपनी लाज बचा ली....टीम इंडिया एक बार फिर से विनिंग ट्रैक पर लौट चुकी थी....टीम की इस धमाकेदार जीत को देख मैं खुशी के समंदर में डुबकी मारने लगा....इसी बीच यानि नवंबर में वेस्टइंडीज ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय जमीं पर कदम रखा....वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी ने बोर्ड से आराम मांग लिया....और टीम इंडिया की कमान वीरेंद्र सहवाग को सौंप दी गई.....विंडीज ने भारतीय दौरे पर अपना पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम पर खेला....और इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली....टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम वनडे में भी मेहमानों को मात दे दी.....लेकिन तीसरे वनडे में उसने टीम इंडिया को हाराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की....इसके बाद दोनों टीमें पहुंची इंदौर के होलकर स्टेडियम....और यहां पर जो हुआ किसी चमत्कार से कम न था....क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेल नया इतिहास रच दिया....वनडे क्रिकेट में ये वो पारी थी, जिसने भारतीय क्रिकेट की डिक्सनरी में एक नया अध्याय जोड़ दिया....और मुझे टीम इंडिया ने जाने से पहले एक नई सौगात दे दी....अब टीम इंडिया का दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरू हुआ....लेकिन इस दौरे का परिणाम आखिर साल 2012 में आना है.....इसलिए टीम इंडिया के इस दौरे की अधूरी दास्तान साल 2012 सुनाएगा.....अच्छा दोस्तों अब मेरे जाने के वक्त हो गया....समय का पहिया यूं तो मुझे कभी वापस नहीं ला सकेगा....लेकिन आप जब भी क्रिकेट की डिक्सनरी में साल 2011 को देखेंगे....तो मुझे हमेशा अपने सामने पाएंगे।
समय
कुछ अपनी...
इस ब्लॉग के ज़रिए हम तमाम पत्रकारों ने मिलकर एक ऐसा मंच तैयार करने की कोशिश की है, जो एक सोच... एक विचारधारा... एक नज़रिए का बिंब है। एक ऐसा मंच, जहां ना केवल आवाज़ मुखर होगी, बल्कि कइयों की आवाज़ भी बनेंगे हम। हम ना केवल मुद्दे तलाशेंगे, बल्कि उनकी तह तक जाकर समाधान भी खोजेंगे। आज हर कोई मशगूल है, अपनी बात कहने में... ख़ुद की चर्चा करने में। हम अपनी तो कहेंगे, आपकी भी सुनेंगे... साथ मिलकर।
यहां एक समन्वित कोशिश की गई है, सवालों को उठाने की... मुद्दों की पड़ताल करने की। इस कोशिश में साथ है तमाम पत्रकार साथी... उम्मीद है यहां होने वाला हर विमर्श बेहद ईमानदार, जवाबदेह और तथ्यपरक होगा। हम लगातार सोचते हैं, लगातार लिखते हैं और लगातार कहते हैं... सोचिए, अगर ये सब मिलकर हो तो कितना बेहतर होगा। बिल्कुल यही सोच है, 'सवाल आपका है' के सृजन के पीछे। सुबह से शाम तक हम जाने कितने चेहरों को पढ़ते हैं, कितनी तस्वीरों को गढ़ते हैं, कितने लोगों से रूबरू होते हैं ? लगता है याद नहीं आ रहा ? याद कीजिए, मुद्दों की पड़ताल कीजिए... इसलिए जुटे हैं हम यहां। आख़िर, सवाल आपका है।।
सवालों का लेखा जोखा
हम भी हैं साथ
- ABP News
- Adhinath
- Gaurav
- Madhu chaurasia, journalist
- Mediapatia
- Narendra Jijhontiya
- Rajesh Raj
- Shireesh C Mishra
- Sitanshu
- Unknown
- ज्योति सिंह
- निलेश
- निशांत बिसेन
- पुनीत पाठक
- प्रज्ञा
- प्रवीन कुमार गुप्ता
- बोलती खामोशी
- मन की बातें
- महेश मेवाड़ा
- राज किशोर झा
- राजीव कुमार
- शरदिंदु शेखर
- सवाल आपका है...
- हितेश व्यास
- 'मैं'
- abhishek
- ahsaas
- avinash
- dharmendra
- fursat ke pal
- khandarbar
- manish
- monika
- naveen singh
- news zee
- praveen
- ruya
- shailendra
- sourabh jain
- star jain
- swetachetna
- vikrant
चैंपियन 'ईयर' 2011
प्रस्तुतकर्ता
Narendra Jijhontiya
on शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011
लेबल:
23 दिसंबर 2011,
नरेंद्र जिझौंतिया
तारीख़
Share it
हम साथ साथ हैं
हमराही
Labels
- 2 जनवरी 2011 (1)
- 23 दिसंबर 2011 (1)
- 25 अप्रैल 2011 (1)
- अन्ना (1)
- अपनी खुशी पर भी दें ध्यान (1)
- अबला या सबला? (1)
- अभिषेक मनु सिंघवी (1)
- अर्थ (1)
- आंदोलन (1)
- आखिर कब तक ? (1)
- इडियट (1)
- इस्तीफा (1)
- उदासीनता (1)
- एक पल अनोखा सा (1)
- औरत (1)
- कविता (1)
- कांग्रेस (2)
- कैसे बचाएं लड़कियों को ? (1)
- खसरा (1)
- गरीबी (1)
- गांव (1)
- गीतिका (1)
- गोपाल कांडा (1)
- चिराग पासवान (1)
- छत्तीसगढ़ (1)
- जिंदगीं खतरे में (1)
- जी न्यूज (1)
- जीत (1)
- जीत अस्तित्व की (1)
- ज्योति सिंह (1)
- टीका (1)
- ट्रेन (1)
- डिंपल यादव (1)
- तीर (1)
- दीपावली की शुभकामनाएं (1)
- देश (1)
- नक्शा (1)
- नक्सली (2)
- नरेंद्र जिझौंतिया (3)
- नरेंद्र तोमर का स्वागत गोलियों से (1)
- नारी शक्ति (1)
- निशांत (3)
- नीतीश कुमार (1)
- पंडा (1)
- प्यार या सौदेबाजी (1)
- प्रज्ञा प्रसाद (8)
- फना (1)
- फिल्म (2)
- फेरबदल (1)
- बंगला (1)
- बच्चे (1)
- बसपा (1)
- बापू (1)
- बाल नक्सली (1)
- बिहार (2)
- बॉलीवुड (1)
- भंवरी (1)
- भगदड़ (1)
- भाजपा (3)
- भारत (1)
- भूख (1)
- मंत्रिमंडल (1)
- मक़सूद (4)
- मजबूरी (1)
- मदेरणा (1)
- मधु (1)
- मधु चौरसिया (3)
- मनमोहन सिंह (2)
- ममता बनर्जी (1)
- महंगाई (1)
- महिला (1)
- मां तुमसा कोई नहीं (1)
- मायावती (2)
- मुन्नी (1)
- मूर्ति (1)
- मेरे दिल से (2)
- मॉडल (1)
- मोहन दास करमचंद गांधी (1)
- मोहब्बत (1)
- यश चोपड़ा (1)
- यादें (2)
- युवा पीढ़ी (1)
- ये कैसा रिश्ता ? (1)
- ये कैसी प्यास? (1)
- रंजीत कुमार (1)
- राज किशोर झा (1)
- राजनीति (11)
- राजीव (1)
- राजीव कुमार (7)
- राजेश खन्ना (1)
- राहुल (1)
- राहुल महाजन की शादी (1)
- रेल बजट (2)
- रेलवे (1)
- रॉ वन (1)
- रोमल (6)
- रोमल भावसार (1)
- लब (1)
- लाशों (1)
- लिव इन रिलेशनशिप (1)
- विचार (1)
- विजय दिवस (1)
- विदाई (1)
- विधायक (1)
- वैक्युम (1)
- व्यंग्य (1)
- शर्म (1)
- शहीद (1)
- श्रद्धांजलि (2)
- संसद हमला (1)
- सच (1)
- समाज (2)
- सवाल संस्कृति का है (1)
- साज़िश (1)
- सानिया (1)
- सियासत (1)
- सीडी (1)
- सीधी बात (6)
- सुषमा स्वराज (1)
- सुसाइड (1)
- सेक्स (1)
- सेना (1)
- सेना और खत (1)
- सोनिया (1)
- स्ट्रॉस (1)
- हेडली (1)
- chirag (1)
- cycle (1)
- father (1)
- hitesh (1)
- ICC Worldcup (1)
- manish (1)
- nitish (1)
- Ponting (1)
- Sachin (1)
- www.fifthangle.com (1)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें