आओ दो दिए ज्यादा जलाएं
रोशनी के रंग भरे
जो रोशन कर दे जिंदगी
उम्मीदों की बाती संग
जो मिटा दे मन का अंधियारा
हम मनाए पर्व कुछ ऐसे
कि जीवन सबके रोशन हों
मन में उमड़े उमंग के छंद
और मधुर राग हो प्रेम संग
नित बहे राग बनकर
रोशनी का ये संगीत
रगों में बहता रहे
प्रकाश का मधुर गीत
बसा रहे मन में
हम सभी के
जीवन भर
रोशनी का आनंद संगीत