ये कैसे डॉक्टर?

 टीवी पर इस वक्त खबर चल रही है कि अंबिकापुर में एक महिला के पेट में ऑपरेशन के समय एक फीट लंबा कपड़ा छूट गया और तीन महीने के बाद उसे निकाला गया....खबर देख कर अचानक उस अंजान महिला के प्रति मन संवेदना से भर गया कितनी तकलीफ सही होगी उसने इन महीनों में...प्रसव के बाद मां बनकर मातृत्व का सुख उठाने की जगह इतने महीने उसने केवल दर्द में काट दिए...इन सब बातों से भला उस डॉक्टर को क्या लेना देना जिसने ऑपरेशन के वक्त लापरवाही की...उसे तो केवल अपने पारिश्रमिक से मतलब यानि ऑपरेशन का पूरा पैसा मिल गया...उसे तकलीफ तब होती जब उसे उसकी फीस पूरी या फिर नहीं मिलती....फिर तो उसकी पांचों इंद्रियां जागृत हो जाती...और इसके लिए वो शायद नवजात बच्चे को बंधक बना कर पैसे लाने को मरीज को मजबूर कर देता...पर यहां बात उसकी लापरवाही की है तो क्या लगता है इसके लिए उसे कैसे बंधक बनाया जाय ताकि उसकी इस लापरवाही के लिए उसे दंडित किया जा सके....यही तो मुश्किल है कि डॉक्टरों को लापरवाही की सजा नहीं मिल पाती और वो एक के बाद एक इस तरह की लापरवाही को अंजाम देते रहतें हैं....लगातार इस तरह की घटनाएं हम पढ़ते या देखते रहते हैं पर इन डॉक्टरों पर कार्यवाई की खबर एक बार भी हमें सुनने,पढ़ने को नहीं मिलती...क्या समझें इसे हम कि आम आदमी की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि कोई भी उसके साथ खिलवाड़ कर सकता है....उनकी परवाह करने के लिए ना शासन है,ना कानून,ना भगवान.....डॉक्टर को भगवान का ओहदा देने वाले लोग अब सोचने पर मजबूर हैं कि अब उन्हें क्या कहा जाए.....सोचिये  यही घटना अगर किसी ऊंचे ओहदे वालों के साथ होती तो भी क्या कार्यवाई का स्वरूप यही होता...ये घटनाएं एक साथ कई बातों पर सवालिया निशान लगाती हैं...डॉक्टरी के पेशे पर...शासन के रवैये पर और कानून की कार्यवाई पर....पर ये सवाल हल कौन करेगा ये अपने आप में एक सवाल है...?

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें